Ranveer Singh introduces Dhairya Karwa as All Rounder Ravi Shastri In '83' new poster. Ranveer Singh will next be seen playing the role of legendary cricketer Kapil Dev who led India into victory during the 1983 Cricket World Cup. The actor has been sharing character posters of his co-stars in the film and the latest one features Dhairya Karwa as Ravi Shastri. Sharing the poster on Twitter, Ranveer wrote BABYFACE ASSASSIN! The youngest gun amongst the Devils Presenting Dhairya Karwa the flamboyant all-rounder. A day ago, Ranveer had shared the poster featuring Adinath Kothare as Dilip Vengsarkar.
इस साल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म '83' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है...कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह के नटराज पोज वाले पोस्टर के बाद एक के बाद एक दूसरें कलाकारों के लुक पोस्टर्स सामने आ चुके हैं...अब इसी फेरिस्त में 1983 वर्ल्ड कप टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रवि शास्त्री के किरदार का पोस्टर भी सामने आ चुका है...फिल्म में उनकी भूमिका धारिया करवा निभा रहे हैं...इस पोस्टर में धारिया करवा हूबहू रवि शास्त्री की तरह नजर आ रहे हैं...वो 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम की सफेद रंग की जर्सी में बॉलिंग एक्शन में दिख रहे हैं...रवि अपने ट्रेडमार्क 'चपाती शॉट' के लिए फेमस थे...इस शॉट को लोकप्रिय रूप से पैड शॉट के रूप में भी जाना जाता है..बता दे रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये पोस्टर शेयर किया है...
#RanveerSingh #DhairyaKarwa #RaviShastri #83Poster